
~ *Today Panchang* ~


*दिनांक 13 दिसम्बर 2017*

*दिन – बुधवार*

*विक्रम संवत – 2074*

*शक संवत -1939*

*अयन – दक्षिणायण*

*ऋतु – हेमंत*

*गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार मास – मार्गशीर्ष*

*मास – पौष*

*पक्ष – कृष्ण*

*तिथि – एकादशी रात्रि 03:25 तक तत्पश्चात द्वादशी*

*नक्षत्र – चित्रा रात्रि 08:59 तक तत्पश्चात स्वाती*

*योग – शोभन रात्रि 01:07 तत्पश्चात अतिगण्ड*

*राहुकाल – दोपहर 12:32 से दोपहर 01:53 तक*

*सूर्योदय – 07:08*

*सूर्यास्त – 17:57*

*दिशाशूल – उत्तर दिशा में*

*व्रत पर्व विवरण – सफला एकादशी*

*विशेष* – *हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

*आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

*एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

*एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

*जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

*~ Today Hindu Panchang~*


*कर्ज से मुक्ति*


*कर्ज से शीघ्र मुक्ति पाने के लिए हर बुधवार के दिन वट वृक्ष के मूल में घी का दीप जला कर रख दें| इससे कर्जे से शीघ्र मुक्ति मिलेगी| और बुधवार के दिन खाने में मूँग या मूँग की दाल लें|*

🏻

*~ हिन्दू पंचांग ~*


*गाँठे*

🔶 *शरीर में चर्बी की गाँठे बन गयी हों तो मूली का रस गाँठों पर खूब रगड़े | रस में नींबू व नमक मिलाकर पियें | गाँठे पिघल जायेंगी | मावा, मिठाई व मेवों का सेवन न करें |*

🏻

*~Today Panchang ~*


*वास्तु दोष*


*जिनके घर का मुख दक्षिण में हो, वे अपने घर के दरवाजे के बाहर एक गमले में आम का पौधा लगायें और गुरुमंत्र का जप करें।*

🏻
*

~Today Panchang ~*

Recent Comments